आकाशगंगा गैस, धूल, तारों और सौर मंडल से मिलकर बनी गैलेक्सी है



वैज्ञानिकों ने शोध में आकाशगंगा के सबसे पुराने बिल्डिंग ब्लॉक्स की खोज की है



मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी ने आकाशगंगा के सबसे पुराने खंड की खोज की



इस खंड को शिव आर शक्ति का नाम दिया गया है



वैज्ञानिकों ने बताया कि ये दोनों अवशेष 12 से 13 अरब वर्ष पुराने हैं



वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये दोनों खंड आकाशगंगा के निर्माण के समय लुप्त हो गए थे



मान्यता है कि कई छोटी आकाशगंगा मिलकर एक बड़े मिल्की-वे का निर्माण करती हैं



शोधकर्ता ख्याति मल्हान ने इन तारों के समूह को शिव और शक्ति का नाम दिया है



शोधकर्ताओं ने बताया कि मिले तारों का धात्विक तत्व कम है जो प्रमाण है कि यह बहुत पुराने हैं



हाल में बने तारों की उर्जा, कोणीय गति ज्यादा होती है