पानी की जगह खून पीते हैं यहां के लोग ?



धरती पर एक ऐसी जाती है जिसके लोग पानी के बजाय खून पीते हैं



ये लोग तंजानिया और केन्या देश के गावं के इलाकों से आते हैं



इन लोगों को मसाई ट्राइब्स के नाम से जाना जाता है



अपनी पहचान के लिए ये लोग लाल रंग के कपड़े पहनते हैं



इस समुह के लोगों का अपना कोई घर नहीं होता है, ये लोग जिंदगी भर घुमते रह जाते हैं



समुदाय के लोगों की मौत के बाद वे शरीर को जमीन में नहीं गाड़ते हैं



इनका मानना है कि मरे हुए शरीर को जमीन में गाड़ने से जमीन खराब हो जाती है



इस समुह के लोग जानवरों के गले में छेद करके सीधा मुंह लगाकर उनका खून पीते हैं



जितने जानवर और बच्चे इनके पास होते है, ये खुद को उतना अमीर मानते हैं