जानिए भारत की दूसरी अंजु की कहानी जिसने पाकिस्तान जाकर किया निकाह



आप सब को राजस्थान की अंजु तो याद ही होगी जिसने पाकिस्तान जाकर निकाह किया था



अंजु ने अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के प्रेम में पाकिस्तान जाकर इस्लाम धर्म अपना लिया था



ऐसा ही एक और मामला फिर से सामने आया है, जिसने अपना धर्म और नाम बदलकर निकाह कर लिया



इस सिख लड़की का नाम जसप्रीत कौर है.धर्म बदलने के बाद इसका नाम जैनब हो गया



जैनब ने अपने प्रेमी अली अरसलान के साथ निकाह कर लिया



जसप्रीत कौर जर्मनी की रहने वाली हैं.उनके पिता संगारा सिंह भारत के पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं



जसप्रीत कौर ने निकाह करने से पहले जामिया हनाफिया सियालकोट में इस्लाम धर्म अपना लिया



जानकारी के मुताबिक जैनब 16 जनवरी को एक तीर्थयात्रा के लिए पाकिस्तान आई हैं



जैनब के पास भारत का भी पासपोर्ट मौजुद है