कुछ लोग थोड़े से पैसे लगाकर करोड़पति बन जाते हैं.



चीन के शख्स के हाथ 796 करोड़ 22 लाख 63 हजार का जैकपॉट लगा है.



28 साल का ये शख्स चीन के गुइजाऊ प्रोविंस का रहने वाला है



साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक, शख्स ने लॉटरी के 3 हजार रुपए के टिकट खरीदे



लॉटरी की एक टिकट की कीमत दो यूआन यानि 23 रुपये थी, शख्स ने कुल 133 टिकटें खरीदीं



उसे हर टिकट पर 5.16 मिलियन यूआन यानि करीब 6 करोड़ रुपये मिले.



7 फरवरी को जब लॉटरी का रिजल्ट आया तो शख्स हैरान रह गया



शख्स के मोबाइल पर लॉटरी जीतने का मैसेज आया, जिसके बाद वह पूरी रात नहीं सो सका



शख्स को जीती हुई राशि का पांचवा हिस्सा टैक्स के तौर पर चुकाना पड़ेगा



चीन के इतिहास में अब तक किसी ने भी लॉटरी में इतनी बड़ी रकम नहीं जीती है