आज के समय में लोग चहरे की सुंदरता को खूबसूरती मानते हैं



क्या आपको पता है एक ऐसी रानी थी, जिनकी मूंछें थीं फिर भी लोग उनपर मरते थे



इस राजकुमारी का नाम था जहरा, वह शारीरिक रूप से बहुत खूबसूरत नहीं थी



साल 1883 में जन्मीं फारस की राजकुमारी अमीर परिवार से थी



राजकुमारी से शादी करने के लिए 145 पुरुषों ने उनका हाथ मांगा था



प्रस्ताव ठुकराए जाने पर 145 में से 13 पुरुषों ने अपनी जान दे दी



राजकुमारी ने आखिर में अपने प्रेमी से शादी की



जेहरा इरान की उस वक्त की सबसे शिक्षित महिलाओं में से एक थी



राजकुमारी ने महिलाओं के अधिकारों के लिए भी कई लड़ाईयां लड़ीं



राजकुमारी के प्रगतिशील दिमाग ने उनको खूबसूरत बनाया, इसी कारण लोग उनके दीवाने थे