दुनिया के कई देशों में मुसलमान मौजूद हैं



आईए जानते हैं चीन में कौन से मुसलमान सबसे ज्यादा है



चीन की जनसंख्या करीब 141.22 करोड़ है



देश की कुल आबादी का 1.6 प्रतिशत हिस्सा मुसलमानों का है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, चीन में करीब 18 मिलियन मुसलमान रहते हैं



देश में दो सबसे बड़े मुस्लिम समुदाय है, हुई और उइगर



चीन में 8.3 मिलियन हुई मुसलमान रहते हैं



वहीं 7.7 मिलियन उइगर मुसलमान रहते हैं



हुई और उइगर के अलावा चीन में कई अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय भी मौजूद है



चीन के ज्यादातर मुसलमान देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकें में रहते हैं