भारत में सनातन धर्म सबसे बड़ा धर्म माना जाता है



यहां बहुत से प्राचिन मंदिर हैं जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं



आपको बताते हैं उन प्रसिद्ध हिन्दू मंदिरों के नाम जो सबसे अमीर हैं



पहला मंदिर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर है जो कि विश्व का सबसे अमीर मंदिर मानी जाता है



रिपोर्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम के इस मंदिर में भागवान विष्णु की मूर्ति की कीमत 5 सौ करोड़ से ज्यादा है



दूसरा मंदिर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है



तिरुमला पर्वत पर स्थित इस मंदिर में हर साल 3 हजार किलो से ज्यादा सोना दान दिया जाता है



इसके बाद भारत के जम्मू में बसे वैष्णो देवी मंदिर भी अमीर मंदिरों में से एक है



इस लिस्ट में शिरडी का साईं बाबा मंदिर और अमृतसर का स्वर्ण मंदिर भी शामिल है



इसके बाद मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भी भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है