धरती पर सूरज के प्रकाश को आने में कितना समय लगता है



धरती पर सूरज के प्रकाश को आने में कुल 8 मिनट 20 सेकेंड लगते हैं



सूरज का प्रकाश एक सेकंड में तीन किलोमीटर की दूरी तय करता है



सूरज धरती से 14.96 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित है



सूरज का प्रकाश अलग-अलग माध्यमों से गुजरते हुए धरती तक पंहुचता है



धरती पर भी सूरज का प्रकाश अलग-अलग जगह अलग समय लेता है



धरती के बीचों बीच की पट्टी पर पहुचंने में इसे 490 सेकेंड लगते है



धरती पर चंद्रमा का प्रकाश आने में लगभग 1.3 सेकेंड का समय लगता हैं



धरती के घूर्णन बल के कारण रात में सूरज नहीं दिखाई पड़ता है



सूरज की रोशनी सबसे पहले बुद्ध ग्रह पर पहुंचती है इसे पहुंचने में तीन मिनट लगते है



Thanks for Reading. UP NEXT

भारतीय एक रुपये और पाकिस्तानी रुपये में डॉलर के मुकाबले कौन मजबूत

View next story