पाकिस्तान की करेंसी लगातार गिरा रही है



एक अमेरिकी डॉलर ​की कीमत पाकिस्तान में 283.750 रुपये है .



मतलब अगर किसी पाकिस्तानी को 1 डॉलर का एक्सचेंज करवाना हो तो उसे 283.750 रुपये देने पड़ेंगे.



दूसरी तरफ भारत में 1 डॉलर की कीमत 82.185 रुपये हैं.



मतलब अगर किसी भारतीय को 1 डॉलर का एक्सचेंज करवाना हो तो उसे 82.185 रुपये देने पड़ेंगे.



अगर पाकिस्तानी ​करेंसी की तुलना भारतीय करेंसी के साथ करें, तो दोनों में बड़ा अंतर है.



भारत का ए​क रुपया पाकिस्तान के 3.45 रुपये के बराबर है.



पाकिस्तान विश्व अर्थव्यवस्था में 42वें स्थान पर है.



वहीं भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है.



भारत की जीडीपी 3.46 ट्रिलियन डॉलर है और पाकिस्तान की जीडीपी केवल 376 बिलियन डॉलर है.



Thanks for Reading. UP NEXT

क्यों सुनीता विलियम्स तीसरी बार नहीं जा सकीं अंतरिक्ष

View next story