इटली के विगानेला नाम के गांव में चार महीने सूर्य नहीं निकलता है



इटली का विगानेला गांव एंट्रोना घाटी में है



घाटी में होने की वजह से सर्दियों में यहां सूरज की रोशनी नहीं आती है



नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां घाटी में अंधेरा रहता है



लेकिन अब गांव वालों ने सूरज की रोशनी के लिए शीशे का प्रयोग शुरु कर दिया है



टीओआई के मुताबिक वास्तुकार जियाकोमो ने इस आइडिया पर काफी काम किया है



यह दर्पण आठ मीटर चौड़ा और पांच मीटर लंबा है



इस दर्पण को 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है



यह दर्पण कंप्यूटर से संचालित होता है



इस तकनीक से 300 वर्ग गज के इलाके को रोशन किया जा सकता है



Thanks for Reading. UP NEXT

भारत के पड़ोसी देश से क्यों दस हजार लोगों को निकाला गया

View next story