भारत के पड़ोसी देश इंडोनेशिया में इस वक्त आपातकाल जैसी स्थिति है



इंडोनेशिया के लोंगो को वहाँ के माउंट रुआंग द्वीप से निकाला जा रहा है



माउंट रुआंग द्वीप पर इस समय दस हजार से अधिक लोग रहते हैं



सरकार यहाँ से सभी लोगों को निकालकर सुलावेशी द्वीप पर शिफ्ट करेगी



इंडोनेशिया सरकार माउंट रुआंग द्वीप को संरक्षित क्षेत्र घोषित करेगी



माउंट रुआंग द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है



बीते अप्रैल माह में माउंट रुआंग द्वीप पर भयानक विस्फोट हुआ था जिसके कारण हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा



इंडोनेशिया के टेम्पो अखबार के मुताबिक यहां की आबादी को सुलावेशी द्वीप के बोलांग मोंगोंडो पर शिफ्ट किया जाएगा



इंडोनेशिया की अधिकांश आबादी मुस्लिम धर्म को मानती है



यह देश प्रशान्त महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है जो भूकंपीय दोष रेखाओं की एक श्रृंखला है



इस देश में 100 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है