भारत और पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध साल 1947 में हुआ.



साल 1947 में भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान बना.



विभाजन के बाद कश्मीर एक ऐसा राज्य था, जो एक अलग देश बनना चाहता था



पाकिस्तान चाहता था कि कश्मीर उनके हिस्से में आ जाए.



पाकिस्तान को डर था कि राजा हरि सिंह कहीं भारत के साथ शामिल ना हो जाए



मोहम्मद अली जिन्ना कश्मीर के लोगों को धर्म के आधार पर भड़काने लगे



कश्मीर में 80 प्रतिशत मुसलमान रहते थे और पाकिस्तान उन्हें भड़का रहा था.



कबायली सेना ने कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान पर कब्जा कर लिया



महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर को बचाने के लिए भारत से सैन्य सहायता मांगी.



कश्मीर को लेकर भारत-पाक के बीच जंग हुई, जिसमें कश्मीर का दो तिहाई हिस्सा भारत के पास आया.