किन कारणों की वजह से खत्म हुआ मुगल साम्राज्य ?



मुगल साम्राज्य ने भारत पर 17वीं शताब्दी के शुरूआत में कब्जा कर लिया था



17वीं सदी के अंत से लेकर 19वीं सदी के मध्य तक मुगलों ने भारत पर शासन किया



आपको बताते हैं मुगल साम्राज्य के खत्म होने की क्या वजहें रही



1. साम्राज्य के उत्ताराधिकारी कमजोर थे और सही निर्णय नहीं ले पाते थे. इसके वजह से शासकों में आपसी मतभेद बढ़ता गया और गृहयुद्ध की स्थिती बनने लगी



2. मुगल शासक अपने रहन-सहन पर काफी पैसे खर्च करते थे जिसकी वजह से एक वक्त के बाद उन्हे आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ा



3. एक वक्त के बाद मुगल साम्राज्य में भ्रस्टाचार बहुत ज्यादा बढ़ गया और शासन व्यवस्था सही से चलने में मुश्किल होने लगी



4. मुगलों को मंदिर तोड़ने की वजह से सामाजिक और धार्मिक मतभेद का सामना भी करना पड़ा



5. बाहरी लोगों के आक्रमण के बाद शासकों का ध्यान शासन से हट गया. इसके परिणाम में वे और भी कमजोर पड़ते चले गए



6. इसके बाद मराठाओं के आक्रमण करने से सेना की स्थिती भी कमजोर पड़ती चली गई