अमेरिका में महिला के सिर में जू दिखने के बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी



विमान को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया,एयरलाइन ने इसे मेडिकल इमरजेंसी बताया



यह फ्लाइट लॉस एंजिल्स से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई थी



एक शख्स ने बताया कि विमान के उतरते ही एक महिला विमान से सामने की ओर भागी



यात्री महिला की इस हरकत को देखकर हैरान थे,उन्हे इसका आश्चर्य हुआ



शख्स ने कहा कि लैंडिग के बाद की यह स्थिति सबसे भयावह थी



शख्स ने बताया कि स्थिति तब और अजीब हो गई जब बताया गया कि वह फीनिक्स में उतरे है



एयरलाइन ने सभी यात्रियों को होटल के वाउचर दिए



शख्स ने कहा कि इस घटना से उनके कई घंटे बर्बाद हुए