क्या आप जानते हैं की आपका दिमाग खुद को खाता है ?



इंसान का दिमाग एक ऐसा हिस्सा है जिसके बिना जीवित रहना नामुमकिन है



कहते हैं कि इंसान का दिमाग बहुत कम ही आराम करता है



ऐसे में दिमाग से जुड़ी एक हैरान बात आपको बताते हैं



हमारे दिमाग में ऐसी प्रकिया होती है जिसपर विश्वास करना मुश्किल है



दरअसल हमारा दिमाग खुद को खाना शुरू कर देता है



इस प्रक्रिया को फागोसाइटोसिस के नाम से जाना जाता है



इसमें बड़ी कोशिकाएं छोटी कोशिकाओं या अणुओं को घेर लेती हैं



फागोसाइटोसिस एक विशेष कोशिका द्वारा किया जाता है जिसे माइक्रोग्लिया कहते हैं



बता दें की फागोसाइटोसिस प्रकिया से दिमाग को कोई नुकसान नहीं होता है



असल में ये इंसान के ग्रे पदार्थ को सुरक्षित करने में मदद करता है