न हिंदू न मुसलमान, इस देश ने धर्म को नकार दिया



दुनियाभर में लोग अलग-अलग धर्म का पालन करते हैं



लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां लोगों ने धर्म का पालन करने से ही इंकार कर दिया



उस देश का नाम है चीन,जो दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित है



प्यू रिसर्च ने चीन में धर्म को लेकर एक सर्वे किया



सर्वे में चीन के 88 प्रतिशत लोगों ने कहां कि वह किसी भी धर्म का पालन नहीं करते हैं



वहीं देश के 6 प्रतिशत लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं



चीन के 3 प्रतिशत लोग वहां के लोकधर्म का पालन करते हैं



देश में केवल 2 प्रतिशत लोग ईसाई धर्म को मानते हैं



वहीं इस्लाम धर्म का पालन करने वालों की संख्या देश में कुल 1 प्रतिशत है