बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया है, खालिदा 1991 से 996 तक और 2001 से 2006 तक प्रधानमंत्री रह चुकी हैं,



खालिदा एक अरबी मूल का मुस्लिम नाम है, जिसका हिंदी अर्थ शाश्वत, चिरस्थायी या अमर होता है



वहीं जिया एक उर्दू शब्द है जिसका का हिंदी अर्थ दिल या मीठा दिल होता है.



खालिदा जिया अरबी और उर्दू दो भाषाऔं के शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ मीठी दिल वाली अमर लड़की हो सकता है.



खालिदा जिया का मूल नाम खलिदा खानम पुतुल था लेकीन जीयाउर्रहमान से शादी के बाद उन्होंने नाम के पहले भाग को बदला



जीयाउर्रहमान 1977 में शेख मुजीबुर्रहमान के हत्या के बाद बांग्लदेश के राष्ट्रपती बने थे



खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और मुस्लिम दुनिया में बेनज़ीर भुट्टो के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं