बांग्लादेश के सबसे अमीर आदमी के सूची में सबसे पहला नाम मूसा बिन शमशेर का है. अलबांग्ला न्यूज के अनुसार इनकी नेटवर्थ लगभग 12 बिलियन डॉलर है



बांग्लादेश दूसरा सबसे अमीर आदमी सलमान एफ. रहमान हैं, इनकी नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर के करीब है



पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बड़े बेटे तारेक रहमान 1.7 बिलियन नेटवर्थ के साथ बांग्लादेश के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं



शेख हसीना के बड़े बेटे सजीब वाजेद, बांग्लादेश के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, सजीब की नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर के करीब है.



सईद अबुल हुसैन बांग्लादेश का पांचवां सबसे अमीर आदमी हैं, हुसैन की नेटवर्थ 1.2 बिलियन डॉलर है



1बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ अहमद अकबर शोभान वहां के छठे सबसे अमीर आदमी हैं, इनकी नटवर्थ 1 बिलियन डॉलर के करीब है



गिया सुद्दीन मामुन बांग्लादेश में अमीरों की सूची में सातवें नंबर पर हैं, इनकी नेटवर्थ लगभग 420 मिलियन डॉलर है



बांग्लादेश में आठवां सबसे अमीर आदमी डॉ. मुहीउद्दीन खान आलमगीर हैं, इनकी नेटवर्थ 400 मिलियन डॉलर है.



इकबाल अहमद नौवें सबसे अमीर आदमी हैं इनकी नेटवर्थ 250-250 मिलियन डॉलर है.