सेना में सेवा करने से न केवल राष्ट्र के लिए गौरव प्राप्त होता है, बल्कि वेतन और अन्य कई लाभ भी मिलते हैं



बांग्लादेश की सेना अपने सैन्य कौशल और उच्च मानकों के लिए जानी जाती है



बांग्लादेश सेना में कर्मचारियों के वेतन उनके पद और सेवा की अवधि के आधार पर तय होता है



बांग्लादेश मिलिट्री(Bangladesh Military) की रिर्पोट के मुताबिक सैनिक की न्यूनतम सैलरी 9,000 टका है



लेफ्टिनेंट की मिनिमम सैलरी 25,000 बांग्लादेशी टका है



कैप्टन की मिनिमम सैलरी 29,000 बांग्लादेशी टका है



मेजर की मिनिमम सैलरी 43,000 बांग्लादेशी टका है



कर्नल की मिनिमम सैलरी 61,000 बांग्लादेशी टका है



मेजर जनरल की सैलरी 78,000(Fixed) बांग्लादेशी टका है



जनरल की सैलरी 86,000 (Fixed) बांग्लादेशी टका है



सैलरी के अलावा उन्हें रहने के लिए घर, ट्रांसर्पोट सुविधा और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है