क्या आप ऐसी कोई जगह जानते हैं, जहां न कोई अपराधी न कोई जेल हो



आपको सुनकर हैरानी होगी कि क्या वाकई में धरती पर ऐसी कोई जगह है



नीदरलैंड यूरोप का ऐसा देश है, जहां एक भी अपराधी नहीं है



साल 2013 में यहां पर कुल 19 कैदी थे, लेकिन 2018 तक यहां की जेलें पूरी तरह से सूनी हो गई



इस यूरोपीय देश को अपराध की दर में कमी के कारण अपनी जेलों को बंद करना पड़ा



टेलीग्राफ रिर्पोट(यूके) के अनुसार डच न्यायालय ने इन जेलों को बंद करने का सुझाव दिया था



लेकिन इसके बाद एक समस्या आने लगी कि जेलों के कर्मचारियों का क्या होगा



नीदरलैंड को बाद में जेलों को चालू रखने के लिए नार्वे से कैदियों को ले आना पड़ा



नीदरलैंड की जेल में अभी भी ज्यादातर कैदी दूसरे देशों के है



कैदियों की देखरेख के लिए नीदरलैंड सरकार एकल मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है



इस डिवाइस को हर समय कैदियों को पहनना होता है, जिससे पुलिस इनकी मॉनिटरिंग कर सकें