अमेरिका के पास दुनिया का सबसे महंगा और खतरनाक विमान है



इस विमान का नाम बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर है, जिसकी कीमत 70 बिलियन अमेरिकी डॉलर है



साल 1997 में अमेरिका ने इस विमान को बनाया था



अमेरिका का ये विमान एक साथ 16 परमाणु बम लेकर उड़ान भरता है



विमान एक बार में किसी भी देश को अकेला खत्म कर सकता है



दुनिया के किसी भी देश के पास अबतक बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर जैसा विमान नहीं है



सुपर पावर अमेरिका के पास बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर जैसे 31 विमान हैं



विमान बिना रूके 19 हजार किलोमीटर तक उड़ सकता है



बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर की खासियत है कि ये रडार की पकड़ में नहीं आता है



रडार की पकड़ में ना आने के कारण इसे अमेरिका की बैकबोन माना जाता है