सर्बिया सेंट्रल यूरोप में स्थित एक लैंडलॉक्ड देश है



इसकी राजधानी बेलग्रेड है जो यहां का सबसे बड़ा शहर है



जनगणना 2022 (विकिपीडिया) के मुताबिक सर्बिया की कुल आबादी 6,647,003 है



क्रिश्चयन आबादी कुल आबादी का 86.6 प्रतिशत है जो यहां की सबसे बड़ी आबादी है



मुस्लिम आबादी कुल आबादी का 4.2 प्रतिशत है जो दूसरी सबसे बड़ी आबादी है



किसी भी धर्म को न मानने वालों की कुल आबादी 1.1 प्रतिशत है



अन्य धर्म को मानने वालों की कुल आबादी 8.0 प्रतिशत है



धर्म पर 1 प्रतिशत लोगो का कोई मत नहीं है



इस देश की करेंसी सर्बियन दीनार है



यहां की राजकीय भाषा सर्बियन है



Thanks for Reading. UP NEXT

इस देश में 300 से भी कम हिंदू रहते हैं

View next story