इस्टोनिया नार्दन यूरोप में बाल्टिक सी के पास स्थित है इसकी राजधानी ताल्लिन है



2011 जनगणना (विकिपीडिया) के मुताबिक यहां हिन्दुओं की कुल आबादी 295 है



जनगणना के मुताबिक 142 हिंदू, 121 हरे कृष्णा 32 सहजा योग के अनुयायी है



हिंदुओं की अधिकांश आबादी ताल्लिन शहर में रहती है



इस्टोनिया की कुल आबादी 1,373,101 है



किसी भी धर्म को न मानने वालों की कुल आबादी 67.8 प्रतिशत है जो सबसे बड़ी आबादी है



क्रिश्चयन की कुल आबादी 26.7 प्रतिशत है जो दूसरी सबसे बड़ी आबादी है



अन्य धर्म को मानने वालों की कुल आबादी 2.2 प्रतिशत है



12.7 प्रतिशत आबादी ने धर्म से संबधित कोई जानकारी नहीं दी है



इस्टोनिया की करेंसी यूरो है