हंगरी सेंट्रल यूरोप का एक लैंडलॉक्ड देश है बुडापेस्ट इसकी राजधानी है



2022 जनगणना (विकिपीडिया) के मुताबिक इस देश में हिंदुओं की कुल आबादी 3,307 है



जो यहां की कुल आबादी का 0.03 प्रतिशत है



हिंदू यहां मुख्य अल्पसंख्यक समुदाय है



यहां की कुल जनसंख्या 9,580,000 है



क्रिश्चयन 42.5 प्रतिशत आबादी के साथ सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है



कैथोलिक 29.2 प्रतिशत के साथ दूसरा बड़ा समुदाय है



किसी भी धर्म को न मानने वाले लोगों की कुल आबादी 16.1 प्रतिशत है



अन्य धर्म को मानने वाले लोगों की कुल आबादी 1.3 प्रतिशत है



हंगरी यूरोप का प्रमुख पर्यटन केंद्र है