20 या 24 नहीं बल्कि 22 गज की ही क्यों होती है क्रिकेट पिच?



वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है



सब लोग जानते हैं कि क्रिकेट पिच 22 गज की होती है



लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे की क्या वजह है



दरअसल, 22 गज की पिच को आदर्श माना जाता है



इसमें माप के गज जैसे पुराने तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है



इसे मापने के लिए मीट्रिक प्रणाली समेत समकालीन माप विधियों का भी इस्तेमाल होता है



खेल का अविष्कार होने के बाद क्रिकेट पिच की लंबाई 1 चेन तय की गई



यह 1 चेन 22 गज के बराबर होती थी



अगर मीटर में देखें तो ये 20.12 मीटर होती है