खुदाई के दौरान मोहनजोदड़ो में मिला 'खजाना'



पाकिस्तानी मजदूर मोहनजोदड़ो की एक दीवार की खुदाई कर रहे थे



इसी दौरान मजदूरों की नजर एक बर्तन पर पड़ी



इस बर्तन में तांबे के सिक्के निकले



इसके बाद संरक्षण विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई



इन तांबे के सिक्कों को लैब भेज दिया गया है



इन सिक्कों पर किसी भाषा में कुछ लिखा भी हुआ है



लंबे समय से दबे होने की वजह से इन सिक्कों की स्थिति बदली हुई है



इन सिक्कों का वजन करीब साढ़े पांच किलो है



विशेषज्ञों को सिक्कों से अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है