कितना होता है स्पेस में टेंपरेचर?



यह तापमान फारेनहाइट या सेल्सियस में नहीं बल्कि केल्विन में पता लगाया जाता है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, स्पेस में हर समय तापमान शून्य केल्विन या इससे भी कम होता है



शून्य केल्विन का मतलब -273 डिग्री सेल्सियस होता है



फॉरेनहाइट में देखें तो ये माइनस 495 डिग्री फारेनहाइट होगा



अंतरिक्ष का तापमान इतना कम होने के पीछे भी बड़ी वजह है



ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां गैस का कोई भी कण मौजूद नहीं है



अंतरिक्ष में गर्मी रेडिएशन के जरिए पैदा होती है



स्पेस में जाने पर आपके शरीर की गर्मी भी धीरे-धीरे घट जाएगी



अंतरिक्ष में कोई हलचल नहीं होती है और न ही ये गतिमान है