क्रिकेट विश्व कप का असली नाम क्या था



वर्ल्ड कप सबसे पहले साल 1975 में इग्लैंड में खेला गया था



1975 का टूर्नामेंट 7 जून को शुरू किया गया था



वर्ल्ड कप को उस दौरान प्रूडेंशियल विश्व कप के रूप में मान्यता दी गई थी



शुरूआती दौर में 50 ओवर नहीं बल्कि 60 ओवर का मैच खेला जाता था



इस दौरान खिलाड़ी सफेद कपड़े पहनते थे



इतना ही नहीं क्रिकेट गेंद लाल रंग की हुआ करती थी



किक्रेट के पहले टूर्नामेंट में आठ टीम थीं



जिनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और अन्य टीमें शामिल थी



पहले टूर्नामेंट को वेस्टइंडीज ने जीता था