किसी के आंसुओं को झूठे आंसू बताने के लिए घड़ियाली आंसू कहावत का इस्तेमाल होता है.

Image Source: Pixabay

क्या घड़ियाल या मगरमच्छ के आंसू हमारे आंसुओं से अलग होते है?

Image Source: Pixabay

किस वजह से इनके आंसुओं का कहावत में इस्तेमाल होता है?

Image Source: Pixabay

वैज्ञानिकों ने इंसान से लेकर जानवरों तक के आंसुओं पर रिसर्च की.

Image Source: Pexels

उन्हें पता चला कि सभी के आंसुओं में एक जैसे केमिकल पाए जाते हैं.

Image Source: Pixabay

ये आंसू टियर डक्ट से बाहर निकलते हैं. 

Image Source: Pixabay

आंसुओं में मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं.

Image Source: Pexels

रिसर्च में पाया गया कि खाना खाने पर टियर ग्लैंड में खिंचाव होता है, इसलिए आंसू निकलते हैं.

Image Source: Pixabay

वैज्ञानिकों ने देखा कि बिना भावना के भी घड़ियाल आंसू बहा सकता है.

Image Source: Pexels

घड़ियाल और मगरमच्छ दोनों ही बिना भावना के आंसू बहा सकता है.