ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा द्वीप है, जहां हर जगह सिर्फ केकड़े ही केकड़े नजर आते हैं.

Image Source: West Australian

इस आइलैंड का नजारा ऐसा लगता है, मानों यहां केकड़ों की बारिश हुई हो.

Image Source: Park australia

यहां इतने केकड़े रहते हैं कि इनकी वजह से सड़कें पूरी तरह से लाल दिखती हैं.

Image Source: Parks Australia

ये आइलैंड ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित है. इसका नाम क्रिसमस द्वीप है.

Image Source: Parks australia

क्रिसमस द्वीप पर हर साल करोड़ों केकड़ों का जमावड़ा लगता है.

Image Source: West Australian

नवंबर से जनवरी के बीच केकड़ों के प्रजनन का समय होता है.

Image Source: Pixabay

केकडों के प्रजनन के समय यहां की सरकार आइलैंड की सड़कों को भी बंद कर देती है.

Image Source: Pixabay

यहां जगह-जगह पर ऐसे बोर्ड भी लगाए हैं जिनपर लिखा है कि गाड़ी धीरे चलाएं.

Image Source: West Australian

इसके बाद भी बहुत केकड़े गाड़ियों के नीचे कुचल जाते हैं.

Image Source: West Australian

केकड़ों को देखने के लिए हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.