दुनिया में करीब 49 देश मुस्लिम बहुल हैं

क्या आप जानते हैं कि इनमें सबसे रईस मुस्लिम देश कौन-सा है

ब्रूनेई दुनिया का सबसे रईस मुस्लिम देश है

यह दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित छोटा सा देश है

ब्रूनेई में रहने वालों को मेडिकल फैसिलिटी और एजुकेशन मुफ्त मिलती है

यहां की करेंसी ब्रूनेई डॉलर है और यहां के लोग काफी खुले विचारों के होते हैं

इस देश के कानून के अनुसार उंगली दिखाकर बात करना अपराध है

ऑयल और गैस के भंडार की वजह से ब्रूनेई में कैपिटा इनकम 53 लाख है

इसकी वजह से यह पांचवां सबसे अमीर और पहला रईस मुस्लिम देश है

यहां शराब पीने व रखने पर पाबंदी है