कुरान मुसलमानों का पवित्र ग्रंथ है

इसे इस्लामिक सभ्यता की धुरी कहा जाता है

सवाल उठता है कि दूसरे धर्मों के बारे में कुरान क्या कहती है

जानते हैं कि कुरान में ईसा मसीह के बारे में क्या लिखा है

कुरान में यीशू को ईश्वर नहीं बताया गया है

उन्हें ईश्वर की नजर में खुदाई का दर्जा भी नहीं दिया गया है

तमाम पैगंबरों के बीच कुरान ने यीशू को अनूठा बताया है

कुरान में कहा गया है कि यीशू अमन के सबसे बड़े संदेशवाहक हैं

कुरान के मुताबिक, आप उन्हें इस्लाम का अग्रदूत भी कह सकते हैं

कुरान में यीशू एक प्रखर संन्यासी नज़र आते हैं