ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है

हालांकि, कई देश ऐसे हैं, जहां एक जनवरी को नया साल नहीं मनाते हैं

भारत में नववर्ष चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है

माना जाता है ब्रह्मा जी ने इसी दिन से संसार की रचना शुरू की थी

चीन में चंद्रमा आधारित कैलेंडर माना जाता है

ऐसे में चीनी नव वर्ष 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच पड़ता है

वियतनाम, दक्षिण कोरिया और मंगोलिया भी इसी के मुताबिक नया साल मनाते हैं

थाईलैंड में नया साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है

थाईलैंड की भाषा में इसे सोंगक्रण कहा जाता है

रूस और यूक्रेन में ग्रेगोरियन न्यू ईयर 14 जनवरी को मनाया जाता है