नॉर्थ कोरिया पूर्वी एशिया में स्थित देश है

यहां कानून काफी सख्त है, जिसका पालन न करने पर मौत दी जाती है

उत्तर कोरिया के राजनेता किम जोंग उन हैं

2023 में यहां कुल आबादी 2.61 करोड़ है

उत्तर कोरिया में मुस्लिम आबादी 3000 से अधिक है

यह पूरी आबादी का कुल 0.01 फीसदी है

उत्तर कोरिया में सिर्फ एक मस्जिद है, जो प्योंगयांग में स्थित है

इसका नाम रहमान मस्जिद है, जो 1985 में स्थापित की गई थी

ईरान ने इसे अपने कर्मचारियों के इस्तेमाल के लिए बनाया था

यह मस्जिद मुस्लिम समुदाय का प्रमुख स्तंभ बन चुकी है.