इजराइल देश ने दीवारों पर खेती शुरू की है

इजराइल तकनीक के मामले में सबसे आगे है

वहां इस तरह से चीजों की इजात किया जाता है

जो दशकों बाद इंसानों की जरूरत बन जाते हैं

उन्होंने दीवारों पर खेती जमीन की कमी की वजह से शुरू की है

दुनिया में आबादी तेजी से बढ़ रही है

ऐसे में ये लग रहा है कि आने वाले समय में खेती दीवारों पर की जाएगी

विज्ञान की भाषा में इस तरह की खेती को वर्टिकल फार्मिंग कहा जाता है

इजराइल देश में इसे बड़े पैमाने पर ग्रीनवॉल नाम की एक कंपनी करती है

वर्टिकल फार्मिंग करने के लिए सबसे पहले छोटे-छोटे यूनिट्स में पौधों को लगाया जाता है

इस वक्त इजरायल के साथ-साथ दीवारों पर खेती चीन, यूरोप और अमेरिका में भी हो रही है