ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी में काशी मंदिर से सटी हुई है

ज्ञानवापी दो शब्दों ज्ञान और वापी से मिलकर बना है

वापी का मतलब बावली, तालाब, चौड़ा और बड़ा कुआं होता है

इस प्रकार ज्ञानवापी का मतलब होता है ज्ञान का कुआं

इसी कुएं की वजह से मस्जिद का नाम ज्ञानवापी मस्जिद पड़ा

कहा जाता है कि एक समय इस स्थान पर गुरुकुल भी चलता था

जहां शिष्यों को वेदांत की शिक्षा दी जाती थी

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण अकबर के दौर में हुआ

तो वहीं कुछ इतिहासकारों का मानना है कि इसका निर्माण औरंगजेब के शासनकाल में हुआ

यानी मस्जिद अकबर के जमाने में बनाई गई या औरंगजेब के जमाने में इसको लेकर जानकारों में मतभेद है