काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है

गंगा किनारे स्थित इस मंदिर की खूबसूरती सूर्य की तेज की तरह है

काशी मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है

इस मंदिर को विश्वेश्वर नाम से भी जाना जाता है

इस शब्द का अर्थ होता है ब्रह्मांड का शासक

इस मंदिर का जिक्र महाभारत और उपनिषदों में भी है

इस मंदिर का निर्माण किसने कराया इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है

1194 में इस मंदिर पर सबसे पहला आक्रमण मुहम्मद गौरी ने किया था

इसके बाद इस मंदिर का निर्माण फिर से करवाया गया

लेकिन जौनपुर के सुल्तान महमुद शाह ने इसे दोबारा तुड़वा दिया था

1585 में अकबर के आदेश पर राजा टोडरमल ने नारायण भट्ट की मदद से इसको दोबारा मरम्मत करवाया था