विमान सेवा सफर करने के लिए तेज और आधुनिक साधन है

भारत जैसे विशाल देश के लिए यह बहुत उपयोगी है

सबसे पहले भारत में विमान सेवा की शुरुआत 18 फरवरी 1911 में हुई थी

जब इलाहाबाद से नैनी के बीच 6 मील की दूरी तक विमान से डाक ले जाया गया था

हेनरी पिकेट ने एक हंबर बाइप्लेन पर 6,500 डाक ले गए थे

इसे विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा माना जाता है

अगले साल दिसंबर में भारतीय राज्य वायु सेवा ने लंदन-कराची-दिल्ली उड़ान शुरू की

यह भारत से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी

इसको यूके के इंपीरियल एयरवेज के साथ भारतीय राज्य वायु सेवा ने शुरुआत की थी

1915 और 1929 के बीच टाटा संस लिमिटेड की गतिविधियों की सुगबुगाहट थी

रॉयल एयर फोर्स ने 1920 में कराची और मद्रास और कराची और बॉम्बे के बीच हवाई मेल सेवाएं शुरू की