कुछ बर्फ सफेद कलर की होती है तो कुछ बर्फ पारदर्शी होती है

यानी कुछ बर्फ में सफेद-सफेद दिखता है जबकि कुछ क्रिस्टल क्लियर होती है

कई बर्फ के बीच में सफेद इसलिए होती है

क्योंकि जब पानी ट्रे में जमने के लिए रखा जाता है तो वो अंदर तक जम जाता है

पानी में सबसे पहले बर्फ शुद्ध पानी जमा होता है और उसके बाद अन्य चीजें जमती हैं

ऐसे में हवा के बुलबुले, मिनरल्स और अशुद्धियां बर्फ के बीच में जाकर जमा हो जाते हैं

वही हिस्सा सफेद कलर का होता है

इसलिए जो एक दम पारदर्शी हिस्सा होता है वो एकदम शुद्ध पानी होता है

आसमान से गिरने वाली बर्फ भी रंगहीन ही होती है

लेकिन जब इस पर सूर्य की रिफ्लेक्शन पड़ता है तो हमें सफेद रंग के दिखाई पड़ती हैं

जो बर्फ पारदर्शी होती है, वो एक तरह से क्लियर पानी की बर्फ होती है