दुनिया में एक जगह जहरीले सांपों से शराब बनाई जाती है

ये सांप बहुत जहरीले होते हैं

ये एक बार किसी को काट लें तो इंसान कुछ ही मिनटों में मर जाएगा

लेकिन कुछ लोग इन्हीं सांपों को शराब में डालकर पीते हैं

इस शराब की शुरुआत चीन में हुई थी

लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा साउथ ईस्ट एशिया के देश वियतनाम में बनाया जाता है

वहां के लोकल लोग इस शराब को बहुत ही चाव से पीते हैं

कहते हैं कि इसको पीने से इंसान के शरीर पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है

क्योंकि अल्कोहल में काफी समय तक पड़े रहने पर सांप के जहर का असर खत्म हो जाता है

इस शराब को बनाने के लिए ज्यादातर राइस वाइन का इस्तेमाल किया जाता है