सन 1947 से पहले पाकिस्तान का नाम क्या था?



15 अगस्त 1947 को पाकिस्तान एक आजाद मुस्लिम राष्ट्र बना था



मुस्लिम राष्ट्रवादी चौधरी रहमत अली ने सबसे पहले मुस्लिम राष्ट्र कि मांग की थी



चौधरी रहमत अली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पाकिस्तान का ढांचा तैयार किया था



28 जनवरी 1933 को 3 करोड़ मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र की मांग की गई



तब राष्ट्र का नाम पाकस्तान (PAKSTAN) पहली बार लोगों के सामने आया



इसमें P से पंजाब, A से अफ्गानिस्तान, K से कश्मीर, S से सिंध और TAN से बलूचिस्तान था



बाद में मुस्लिम लीग के नेता मो.अली जिन्ना ने रहमत के बुकलेट से ये नाम लिया



मो.अली जिन्ना ने पाकस्तान नाम को बदलकर पाकिस्तान कर दिया



उनके मुताबिक पाकिस्तान शब्द के पाक का मतलब 'शुद्ध' और स्तान का मतलब 'जमिन' था