शोएब-सानिया के तालाक पर क्या बोले पाकिस्तान के लोग



पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी बार शादी कर ली है



सानिया मिर्ज़ा से तालाक के बाद शोएब ने 20 जनवरी को तीसरे निकाह का ऐलान किया



शोएब मलिक ने पकिस्तानी ड्रामा सिरियल ऐक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है



क्रिकेटर के इस फैसले पर पाकिस्तान के लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है



पाकिस्तान के लोग क्रिकेटर के तीसरे निकाह पर नाराज होते दिखे



पाक शख्स ने कहा कि शोएब को ऐसा नहीं करना चाहिए था



एक व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में कहा 'मेरी तो एक भी नहीं हो रही और इन्होने तीन कर ली'



एक बुजुर्ग ने कहा कि शोएब के ऐसा करने से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो जाएंगे



शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से अप्रेल 2010 में शादी की थी, दोनों का 5 साल का बेटा भी है