इस देश में 500% महंगे हुए पेट्रोल के दाम



क्यूबा देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं



इस देश में इंधन की कीमतें 5 गुना ज्यादा बढ़ने जा रही है



यहां की सरकार ने ऐलान किया है कि 1 फरवरी 2024 से इंधन की कीमतें बढ़ जाएंगी



क्यूबा के लोगों को 1 लीटर इंधन के लिए अभी 30 पेसोस देने होते हैं



फरवरी 2024 से ये कीमत बढ़कर 156 पेसोस हो जाएगी



देश के लोगों को 1 लीटर पेट्रोल के लिए 30 पेसोस के जगह 156 पेसोस देने होंगे



इसके अलावा 1 लीटर गैसोलीन के लिए 25 पेसोस के बजाए 132 पेसोस देने होंगे



सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकी बजट घाटे में कमी आ सके



लोगों के महीने भर का आधा वेतन पेट्रोल की कीमत चुकाने में चला जाएगा