पाकिस्तान और भारत के रूपये में अंतर



इन दिनों पड़ोसी देश पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है



खराब आर्थिक स्थिति में पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है



भारत के पास 572 बिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा है



पाकिस्तान के पास केवल 7.8 बिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा है



अमेरिका का 1 डॉलर पाकिस्तान के 283.750 रूपये के बराबर है



वहीं भारत में 1 डॉलर की कीमत 83.12 रूपये के बराबर है



भारत का एक रूपया पाकिस्तान के 3.45 रूपये के बराबर है



पाकिस्तान ने महंगाई में पिछले पाँच दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है



इकोनॉमी के मामले में भारत 5वें और पाकिस्तान 42वें स्थान पर है