ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है

ताजमहल के बनाने में खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है

ताजमहल की नींव विशेष रूप से डिजाइन की गई थी

1990 में ताजमहल का सर्वेक्षण IIT रुड़की के पूर्व निदेशक एससी हांडा ने किया था

उनका कहना है कि इसकी नींव में महोगनी और आबनूस लकड़ी का यूज हुआ है

जो नमी और खराबी से मुक्त है

ताजमहल की बाहरी दीवार भी लकड़ी से बनी हुई है

नदी के किनारे ताजमहल के आसपास 42 कुएं भी बनवाए गए थे

जो ताजमहल को बाढ़ से बचाने का महत्वपूर्ण योजना थी

ये तकनीक ताजमहल को तूफान-बाढ़ से बचाने में कारगर है