गाडी का इंजन पेट्रोल, डीजल या अन्य फ्यूल से चलता है

डीजल और पेट्रोल इन दोनों को ही कच्चे तेल से बनाया जाता है

पेट्रोल की तुलना में डीजल को जलाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है

डीजल का हाई प्रेशर पेट्रोल के इंजन से 5 से 10 गुना ज्यादा होता है

स्कूटर, मोटरसाइकिल कम प्रेशर से चलने वाले वाहन हैं

वहीं पेट्रोल को जलाना ज्यादा आसान होता है

इस वजह से छोटे वाहनों में पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता हैं

डीजल का इंजन पेट्रोल के इंजन से ज्यादा बड़े होते हैं

वह भारी वाहनों में ज्यादा इस्तेमाल होते हैं

पेट्रोल का इंजन छोटा होता है और इसमें पार्ट्स भी कम होते हैं