पेरिस का एफिल टावर दुनियाभर में मशहूर है

दुनिया के देशों से पर्यटक इस टावर को देखने फ्रांस आते हैं

इसका निर्माण 1889 में हुआ था

एफिल टावर को बनने में 2 साल 2 महीने और 5 दिन लगा था

बताया जाता है कि एफिल टावर का कुछ प्रतिशत हिस्सा सर्दियों में सिकुड़ जाता है

कहते हैं 6 इंच तक ये हिस्सा सिकुड़ जाता है

एफिल टावर को मेटल से तैयार किया गया है

मेटल ठंड के दिनों में सिकुड़ जाता है गर्मियों में फैल जाता है

एफिल टॉवर अपने समय की सबसे ऊंची इमारत थी

लेकिन न्यूयॉर्क की क्रिसलर बिल्डिंग की ऊंचाई ने इसे पीछे कर दिया है