पाकिस्तान में उमरकोट नाम का एक जगह है

उमरकोट के हिंदू राजा राणा चंद्र सिंह हुआ करते थे

इन्होंने ने ही 1990 में पाकिस्तान हिंदू पार्टी बनाई थी

पार्टी का झंडा अपने नाम की तरह हिंदू चिन्हों और रंग से भरपूर था

भगवा रंग के इस झंडे पर त्रिशूल का निशान बना था

पार्टी की स्थापना हिंदुओं की बदहाली को ध्यान में रखते हुए की गई थी

राणा चंद्र सिंह ने भारत के शहर देहरादून से ग्रेजुएशन की थी

उन्होंने 24 साल की उम्र में राजनीति में क़दम रखा

राणा चंद्र सिंह का निधन कराची के एक अस्पताल में हुआ था

उन्हें लकवे की बीमारी थी