पूरे ब्रह्मांड में सबसे महंगी चीज क्या है?



दुनिया की सबसे महंगी चिज का नाम एंटीमैटर है



एंटीमैटर एक तरह का पदार्थ है मगर दूसरे पदार्थों से अलग है



यह पदार्थ जमीन में नहीं मिलता बल्कि इसे खासतौर पर बनाया जाता है



इसे ज्यादातर अंतरिक्ष से जुडे़ कामों में इस्तेमाल किया जाता है



1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 250 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं



एंटीमैटर विमान या अंतरिक्षयान इंधन के लिए भी प्रयोग होता है



एक ग्राम ऐंटीमेटर का मूल्य तकरिबन 63 लाख अरब रुपए है



आम पदार्थों के ऐटम न्यूक्लियस पॉजिटिव और इलैक्ट्रोंस नेगेटिव चार्ज के होते हैं



एंटीमैटर के ऐटम में इसकी विपरीत क्रिया लागू होती है