विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डिनर होस्ट किया

यह डिनर मुंबई में उनके अपने रेस्टोरेंट One 8 में रखा गया

टीम के कई प्लेयर्स ने डिनर में शिरकत की

आइए देखते हैं कौन- कौन से प्लेयर्स इस डिनर पार्टी का हिस्सा बने

RCB प्लेयर मोहम्मद सिराज डिनर पार्टी में पहुंचे

RCB टीम के करण शर्मा भी डिनर में पहुंचे

डिनर में वानिन्दु हसरंगा भी कैजुअल लुक में आए

जोस रेजीनॉल्ड हैज़लवूड ने भी डिनर पार्टी अटेंड की

RCB के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस भी डिनर में शामिल हुए

RCB प्लेयर माइकल ब्रेसवेल भी डिनर पार्टी में पहुंचे